लीपा से सम्बन्धित आम सवाल

LIPA FAQs

1. लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन (लीपा) क्या है?

यह एक गैर सरकारी संगठन है जो समाचारपत्र – पत्रिकाओं के प्रकाशकों के हित में कार्य करता है। 

2. लीपा की शुरूआत किसने की? 

लीपा की शुरूआत लीड इंडिया ग्रुप द्वारा की गई है।
 

3. लीपा की मान्यता कहां से प्राप्त है? 

‘लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिऐशन’ (लीपा) एक राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन के रूप में दिल्ली के सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंंर्तगत मान्यता प्राप्त है।
 

4. मैं लीपा का सदस्य कैसे बन सकता हूं? 

यदि आप किसी सामाचार पत्र अथवा पत्रिका के प्रकाशक हैं तो आप सदस्यता फार्म भरकर लीपा के सदस्य बन सकते हैं। सदस्यता फार्म भरने के लिए आप लीपा की  ऑफिशियल वेबसाइट www.lipa.co.in के Top Menu में जाकर Join LIPA पर क्लिक करें। वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार फार्म भरें और Submit करें। यदि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाएगी तो 24 घंटे के अंदर आपकी सदस्यता मान्य कर दी जाएगी।
 

5. लीपा में सदस्यता लेने के लिए कौन– कौन से डॉक्युमेंट देने आवश्यक हैं? 

सदस्यता पाने के लिए निम्नलिखित 4 डॉक्युमेंट देने अनिवार्य हैं-

  • फोटो (पासपोर्ट साइज़)
  • आरएनआई सर्टिफिकेट की कॉपी
  • पहचान पत्र की कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र की कॉपी

6. पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के लिए कौन – कौन से डॉक्युमेंट मान्य हैं? 

पहचान पत्र के लिए आप पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड (यदि राशन कार्ड पर आपका फोटो है तो) की कॉपी दे सकते है। निवास प्रमाण पत्र के लिए यदि पहचान पत्र में आपके निवास का पता उल्लेखित न हो तो निम्नलिखित में से कोई एक डॉक्युमेंट जमा करें- बिजली बिल, वाटर बिल, टेलीफोन बिल, आर सी कॉपी, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, बैंक पास बुक।

7. क्या लीपा की सदस्यता के लिए शुल्क भी लिया जाएगा? 

नहीं, सदस्यता निः शुल्क है।
 

8. मेरी सदस्यता की श्रेणी क्या होगी और सदस्यता की अवधि क्या होगी? 

आपकी श्रेणी जनरल मेंबर की होगी और आपकी सदस्यता की अवधि तब तक रहेगी जब तक आप प्रकाशक हैं। परन्तु विशेष परिस्थितियों में आपकी सदस्यता समाप्त की जा सकती है। 

9. विशेष परिस्थिति क्या हैं?

  • यदि आप किसी गैर कानूनी काम में दोषी साबित कर दिए जाते हैं,
  • यदि आप लीपा के नियमों व सिद्धांतों का उल्लंघन करते हैं, इत्यादि।

10. क्या आप लीपा का सदस्यता के लिए आई कार्ड भी देंगे? 

सामान्यतः लीपा की सदस्यता हेतु आईकार्ड जारी नहीं किया जाता है। सदस्यों की पहचान हेतु सदस्यता क्रमांक दिया जाता है और सदस्य का पूरा विवरण लीपा की वेबसाइट पर ‘मेंबर लिस्ट’ में उपलब्ध होता है। परंतु विशेष परिस्थिति में यदि कोई सदस्य पहचान पत्र लेना चाहता है तो इसके लिए निधार्रित शुल्क 1100 रूपए जमा करा कर आईकार्ड प्राप्त किया जा सकता है। 

11. मुझे सदस्यता कब मिलेगी? मेरी सदस्यता को वेबसाइट सूची पर कब डाला जाएगा? 

यदि आपके द्वारा दी गयी सूचना सही पाई जाती है तो मेंबरशिप फार्म भरने के 24 घंटे के भीतर आपकी सदस्यता सुनिश्चित  कर दी जाएगी  और इसकी सूचना वेबसाइट पर भी डाल दी जाएगी। 

12. लीपा की बैठक कब-कब होंगी और क्या प्रत्येक बैठक में आना अनिवार्य है? 

लीपा के जनरल मेंबर्स की बैठक वार्षिक होती है जिसमें शामिल होना अनिवार्य है। 

13. सदस्य को लीपा की ओर से प्रमाण के रूप में क्या दस्तावेज मिलेगा? 

सदस्यता प्रमाणपत्र के रूप में आपको एक  दस्तावेज ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। यह दस्तावेज आपकी सदस्यता सुनिश्चित होने की सूचना के रूप में होगी। 

14. लीपा की गवर्निंग बॉडी में कौन-कौन हैं? 

लीपा की गवर्निंग बॉडी के विषय में जानने के लिए आप लीपा की वेबसाइट www.lipa.co.in पर गवर्निंग बॉडी सेक्शन में जाकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।


15. लीपा का सदस्य बन कर मुझे क्या लाभ होगा? 

लीपा आपको ऑफिस, विज्ञापन, दस्तावेजी सहायता, तकनीकी सहायता और ऑडिट सहायता उपलब्ध कराएगी। विस्तृत जानकारी के लिए लीपा की वेबसाइट www.lipa.co.in पर ‘Work of LIPA’सेक्शन में क्लिक करें। 

16. आप हमारी किस प्रकार मदद करेंगे? 

लीपा से जुड़े प्रकाशकों की हर समस्या के समाधान के लिए लीपा दृढ़ संकल्पित है। लीपा ने सदस्यों की सहायता करने के लिए अपने कार्यो का विभाजन ऑफिस सहायता, विज्ञापन सहायता, दस्तावेजी सहायता, तकनीकी सहायता और ऑडिट सहायता के रूप में किया है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए लीपा की वेबसाइट पर ‘Work of LIPA’ में क्लिक करें। 

17. हमें विज्ञापन कहां से मिलेगा? 

लीपा अपने सभी सदस्यों को विज्ञापन मुहैया कराने के लिए एक बेहद आकर्षक योजना पर काम कर रहा है, जिसकी सूचना जनरल मेंबर्स की आगामी वार्षिक बैठक में दी जाएगी। 

18. क्या लीपा प्रकाशकों को मान्यता कार्ड दिलवाने में सहायता करेगा? 

जी हां, इस विषय पर लीपा आपकी हर संभव सहायता करेगा। 

19. मेरे समाचार पत्र को डीएवीपी कराने में लीपा किसी प्रकार सहायता करेगा? 

लीपा डीएवीपी से संबंधित सभी जानकारी आप तक समय-समय पर पहुंचाता रहेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि डीएवीपी में आपके अखबार के साथ किसी भी प्रकार का दोयम व्यवहार न हो। साथ ही लीपा ने वर्ष 2015 से डीएवीपी में सदस्यों को ई-फाइलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करानी शुरू कर दी है। इसमें जीरो मिस्टेक पर ई-फाइलिंग की जाती है। 

20. क्या लीपा हमें समाचार भी देगा? 

इस विषय पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है परंतु गवर्निंग बॉडी की आगामी अर्धवार्षिक बैठक में इस विषय पर चर्चा की जाएगी। 

21. क्या सीए की सेवाएं निशुल्क होंगी? यदि नहीं तो कितना शुल्क होगा? 

लीपा अभी सीए की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने में असमर्थ है परंतु यह कार्य लीपा काफी सस्ते दर पर अपने सदस्यों को उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। 

22. क्या यह सीए सेवा भविष्य में निःशुल्क भी मिल सकती है? 

हां, यह संभव है। 

23. लीपा तकनीकी सहायता किस प्रकार प्रदान करेगा? 

लीपा सभी तकनीकी सहायता इन्टरनेट, टेलीफोन और रिमोट सिस्टम द्वारा उपलब्ध कराएगा । 

24. रिमोट सिस्टम क्या है? 

यह एक सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से हम किसी भी कंप्यूटर को लीपा के ऑफिस के एक्सेस कर सकते हैं। 

25. लीपा दस्तावेजी सहायता किस प्रकार देगा? 

दिल्ली में अखबार से संबंधित किसी भी विभाग में यदि आपको दस्तावेजी समस्या आती है तो इससे संबंधित सभी सहायता व सूचना आपको उपलब्ध कराई जाएगी। 

26. प्रशासनिक समस्याओं से निपटने में लीपा कैसे सहायता प्रदान करेगा? 

प्रशासनिक समस्याओं के निपटने के लिए लीपा अपने सदस्यों की सहायता लीपा में मौजूद विभिन्न समितियों व सलाहकारों के पैनल के माध्यम से करेगी। 

27. क्या लीपा की स्थापना लीड इंडिया ग्रुप ने अपने फायदे के लिए की है? 

लीड इंडिया ग्रुप प्रकाशकों के सामने आने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों पर लंबे समय से अध्ययन कर रहा था। लीड इंडिया ग्रुप ने समस्या को व्यापक संदर्भ में देखा और समझा। यही वजह है कि लीड इंडिया ग्रुप ने सिर्फ स्वयं की समस्याओं तक केंद्रित न हो कर प्रकाशकों के हित में लीपा का गठन किया, ताकि प्रकाशकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक उचित और सशक्त माध्यम बन सके। लीपा सिर्फ प्रकाशकों के हित के लिए गठित की गई है। लीड इंडिया ग्रुप और इसकी टीम ने इसके लिए अथक प्रयास और मेहनत की है। अतः यह शुद्ध रूप से प्रकाशकों के लिए समर्पित है। 

28. लीड इंडिया ग्रुप क्या है? 

लीड इंडिया ग्रुप एक मीडिया हाउस है जिसके अंतर्गत दैनिक व पाक्षिक समाचार पत्रों का प्रकाशन किया जाता है। लीड इंडिया ग्रुप के विषय में अधिक जानकारी के लिए www.leadindiagroup.com पर विजिट करें। 

29. पब्लिशर्स एसोसिएशन में लीड इंडिया शब्द क्यों जोड़ा गया? 

लीड इंडिया नाम हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने सुझाया था। लीपा की स्थापना का उद्देश्य रीजनल मीडिया को एक मंच देना है जिसके माध्यम से हर प्रकाशक लीड कर सके। जिस संस्था से हजारों की संख्या में प्रकाशक जुड़े हों उसे निःसंदेह लीड इंडिया ही कहा जाना चाहिए।


30. लीपा में अब तक कितने सदस्य बन चुके हैं

लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन (लीपा) के सदस्यों की संख्या आप लीपा की वेबसाइट पर मेंबर लिस्ट में क्लिक कर के देख सकते हैं। 

31. लीपा की प्रमाणिकता कैसे जांची जा सकती है? 

लीपा की प्रमाणिकता की जांच आप दिल्ली सरकार की वेबसाइट, लीपा की वेबसाइट एवं ऑफिस आकर जांच सकते हैं। 

32. मैं किस प्रकार विश्वास करूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारियों का दुरूपयोग नहीं होगा? 

लीपा को आपके द्वारा दी गई जानकारी अति गोपनीय रखी जाती है अतः हमारे पास से आपके द्वारा दी गई जानकारियों के दुरूपयोग होने की कोई संभावना नहीं है। 

33. लीपा के आय के स्रोत क्या होंगे? 

लीपा के आय के लिए किसी प्रकार का कोई निजि स्रोत नहीं है। यह लीड इंडिया ग्रुप के द्वारा संचालित की जा रही है। 

34. लीपा में पत्रकारों को सदस्यता क्यों नहीं दी जा सकती? 

लीपा का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है कि पत्रकारों के हित का ध्यान रखा जाए। लीपा की सदस्यता शुरूआत में सिर्फ प्रकाशकों के लिए है। परंतु 2015 से लीपा में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन टीम और एक्ट पर काफी कार्य किया गया है अत: अब लीपा में पत्रकारों को भी सदस्यता दी जाती है।  

35. क्या लीपा पत्रकारों के खिलाफ संगठन है? 

नहीं, पत्रकार संपादक एवं पाठक के हित को ध्यान में रख कर ही प्रत्येक वर्ग से एक- एक प्रतिनिधि को गर्वनिंग बॉडी में शामिल किया गया है। 

36. लीपा में चेंबर कितने दिनों में मिलेगा? 

यदि आप लीपा के सदस्य हैं तो आप अपने अखबार के संचालन हेतु चैंबर पाने के लिए पात्र हैं। चैंबर दिए जाने के लिए नीति निर्धारण किया जा रहा है। चैंबर पाने के लिए आवश्यक शर्तों के विषय में आपको उचित समय पर अवगत कराया जाएगा। 

37. आवश्यक शर्तें क्या होंगी?

  • आवश्यक शर्तों में सबसे पहले यह अनिवार्य है कि आप अखबार के प्रकाशक हों,
  • आवश्यकतानुरूप आजीवन चैंबर पाने के लिए कुछ शुल्क निधार्रित किया जा सकता हैः इत्यादि

38. क्या चैंबर हमारे नाम पर रजिस्टर्ड होगा? 

कानूनी तौर पर लीपा के साथ करार होगा जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि चैंबर आपके लिए आजीवन रहे। 

39. किन परिस्थितियों में किसी प्रकाशक से चैंबर वापस लिया जा सकता है?

  • यदि आप लीपा द्वारा निर्धारित नियमों का पालने करने में असफल होते हैं
  • यदि आप किसी गैर कानूनी कृत्य में लिप्त पाए जाते हैं
  • यदि आप प्रकाशक नहीं रहते हैं, इत्यादि

40. क्या चैंबर मेन्टिनेंस के लिए कोई वार्षिक या मासिक शुल्क लिया जाएगा? 

इस विषय पर नीति चैंबर आवंटित किए जाने की उद्घोषणा के साथ ही बता दी जाएगी। यह सदस्य की इच्छा पर निर्भर है कि वह सभी शर्तों को मानने के उपरांत चैंबर लेना स्वीकार करता है या नहीं। 

41. लीपा में चेंबर पाने के लिए हमे क्या करना होगा? 

लीपा में चैंबर मिलने का समय और इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं जनरल बॉडी की वार्षिक बैठक में बता दी जाएंगी। 

42. लीपा में चैंबर कितने दिनों में मिलेगा? 

चैंबर मिलने से जुडी सभी जानकारियाँ जनरल बॉडी की वार्षिक बैठक में बता दी जाएंगी। 

43. क्या प्रत्येक सदस्य को चेंबर मिलेगा? 

लीपा सुनिश्चित करेगी कि सभी सदस्यों को चैंबर मिले। 

44. लीपा का भवन कहां होगा? 

लीपा का पहला भवन दिल्ली में होगा। 

45. भवन निर्माण हेतु धन कहां से आएगा? 

भवन निर्माण कराना ‘लीपा’ और ‘लीड इंडिया ग्रुप’ के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके लिए सरकारी एवं अपने सदस्यों से कॉंट्रीब्यूशन के माधयम से धन व्यवस्था की जाएगी।  

46. भवन के लिए जमीन कहां से आएगी? 

जमीन सरकारी अथवा निजि दोनों हो सकती है, वर्तमान में झारखंड के जमशेदपुर शहर में लीपा भवन के लिये भूभाग आवंटित हो चुका है। जल्द ही दिल्ली में भी जमीन आवंटन के प्रयास किये जा रहे हैं।

यदि आपके किसी प्रश्न का उत्तर यहाँ नहीं मिलता हैं तो प्रश्न हमें लिख भेजें, हम उसका उत्तर यथाशीघ्र देंगे।