डीएवीपी ने 1 सितम्बर को एडवाजरी जारी करते हुए उन अखबारो को 1 महीने के मोहलत दी है जिन्होने आरएनआई/एबीसी से सर्कुलेशन सर्टिफिकेट लेने के लिये 30 जून तक आवेदन कर दिया था। एडवाइजरी के
मुताबिक 45000 से अधिक सर्कुलेशन वाले ऐसे अखबार जिन्होंने आरएनआई/एबीसी से सर्कुलेशन वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिये आवेदन किया हुआ है अब वो अपने सर्टिफिकेट डीएवीपी में 30 सितम्बर तक जमा
करवा सकते हैं।
DAVP given Extension to Newspapers More than 45000 circulation to submit RNI/ABC certificate
DAVP has extended the date of submitting the circulation verification certificate by RNI/ABC for the newspaper who have circulation more than 45000. Now they can submit their circulation verification certificate by RNI/ABC till 30th September.