डीएवीपी ने जारी की अगस्त 2014 की इम्पैनलमेंट सूचि

नई दिल्ली॥ डीएवीपी ने अगस्त 2014 में इम्पैनलमेंट के लिये आवेदित अखबारों की सूचि जारी कर दी है। हालांकि यह सूचि अपने निर्धारित समय से ढाई महीने देरी से जारी की गई है। डीएवीपी की विज्ञापन नीति 2010 के मुताबिक इस सूचि को नवम्बर 2014 में जारी होना चाहिये था। परंतु हर वर्ष की तरह इस बार भी यह सूचि बहुत देर से जारी की गई है। 

.

डीएवीपी के मुताबिक वर्ष 2014 के अगस्त में 1625 अखबारों ने सूचिबद्धता के लिये आवेदन किया था। उनके मुताबिक केवल 647 अखबारों ने ही सभी डॉक्युमेट और हार्ड कॉपी जमा कराई। 22 से 24 दिसम्बर 2014 को हुई पीएसी की बैठक में 1279 अखबारों को सूचिबद्ध नहीं किया। सभी 1279 अस्वीकृत अखबार अपने इम्पैनलमेंट रद्द होने की वजह जान सकते हैं। इसके लिये उन्हें डीएवीपी में डायरेक्टर धीरज ककाडिया को 011-24362512 को सम्पर्क कर 3 दिन का प्रायर नोटिस देना होगा। साथ ही डीएवीपी ने उन्हें फेश इम्पैनलमेंट के लिये ऑनलाइन आवेदन कर देने की सलाह भी दी है। 

गौरतलब है कि डीएवीपी ने लीपा के दबाव के बाद प्रकाशकों को सूचिबद्धता रद्द करने के कारण जानने के लिये फाइल चैक करने की सुविधा की शुरूआत की थी। इसके पूर्व इम्पैनलमेंट रद्द करने की वजह प्रकाशकों को वजह तो बताई जाती थी लेकिन प्रकाशकों के पास अपनी बात को पुष्ट करने का कोई तरीका नहीं होता था। अब प्रकाशक डीएवीपी द्वारा उनकी फाइल रद्द करने के कारण जानकर उस पर आगे कार्रवाई कर सकते हैं।
 

सूचि देखने के लिये क्लिक करें