डीएवीपी में अखबारों के इम्पैनलमेंट के लिये आवेदन भरने की प्रक्रिया 5 अगस्त के बाद शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि यह प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो जानी चाहिये थी, लेकिन पिछले दो बार के इम्पैनलमेंट का रिजल्ट ना आने के कारण इस बार फ्रेश इम्पैनलमेंट की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है। डीएवीपी का कहना है कि इस पर अधिक जानकारी 4 अगस्त की शाम तक दी जाएगी।
DAVP: Fresh Empanelment process for Newspaper delayed, may start from 5th august
It is to be noticed that the process for the DAVP empanelment that has to be started on 1st of august 17 is delayed. It may start after 5th august 17.
DAVP told that on this matter we may issue advisory on 4th august till evening. It is also noticeable that DAVP did not declare the result of last two empanelment procedure this is the reason of delay.