डीएवीपी में वेबसाइट इमपैनलमेंट प्रोजेक्ट का एक्स्टेंशन 3 महीने बढा

डीएवीपी ने  इम्पैनल्ड वेबसाइट पर चल रहे पायलट प्रोजेक्ट को 3 महीने के लिये और विस्तार दे दिया है। वर्तमान में  डीएवीपी में 41 वेबसाइट सूचिबद्ध हैं। यह विस्तार अप्रैल 2015 तक चलेगा। गौरतलब है कि डीएवीपी में ऑनलाइन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वेबसाइट का भी इम्पैनलमेंट किया गया है। इसके अलावा एसएमएस एजेंसी भी डीएवीपी में पैनल्ड होती हैं। ऑनलाइन माध्यम की आम लोगों में पहुंच और सरलता को ध्यान में

रखते हुए सरकार इस माध्यम का भी अपनी नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिये प्रयोग कर रही है। 

.