पीएसी मीटिंग पूरी, रिजल्ट जुलाई पहले सप्ताह तक

फरवरी 2013 के लिये डीएवीपी में आवेदित समाचापत्रों/पत्रिकाओं के पैनलबद्ध होने के लिये मीटिंग पूरी हो गयी है। यह मीटिंग 11 जून से 13 जून को बुलाई गई थी। डीएवीपी के विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस बैठक का परिणाम जुलाई प्रथम सप्ताह तक जारी कर दिया जायेगा।.

 पीएसी की बैठक में 6 सदस्यों में से 5 ने भाग लिया। जिसमें आरएनआई से एक, पीआईबी से एक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से एक प्रतिनिधि ने भाग लिया। 

बड़े समाचारपत्रों का प्रतिनिधित्व हिन्दुस्तान टाइम्स की ओर से आशीष दत्ता, और मीडियम की ओर से एडिटर विस्मय मोहंती ने भाग लिया। स्मॉल एंड मीडियम एसोसिएशन से एक प्रतिनिधि निजी कारणो से बैठक मे उपस्थित नही हो सके।