1 फरवरी से अखबारों के लिए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू, DAVP पर भरें फॉर्म

एक लम्बे अरसे बाद डीएवीपी में प्रिन्ट मीडिया के लिए विज्ञापनों की सूचीबद्धता की प्रक्रिया सही समय पर शुरू हो रही है| जो समाचारपत्र सरकारी विज्ञापन के लिए सूचीबद्ध होना चाहते हैं वो 1 फरवरी 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं|

नए अखबारों की सूचीबद्धता की प्रक्रिया (फ्रेश इम्पैनल्मेंट) नई विज्ञापन नीति 01-08-2020 के तहत पूरी की जाएगी| गौरतलब है कि अगस्त 2020 में पुरानी विज्ञापन नीति जून 2016 में कुछ संशोधन किये गए थे| इसके बाद यह विज्ञापन नीति लागू हो चुकी है| हालाँकि नए आवेदन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेंगी|

आवेदन के लिए सबसे पहले DAVP की ऑफिशियल वेबसाइट www.davp.nic.in पर जाना होगा उसके बाद न्यूजपेपर सेक्शन में Fresh Empanelment पर क्लिक करना होगा| यहाँ आप अपने ईमेल आईडी के थ्रू रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| ईमेल पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा| जिसके माध्यम फॉर्म भरा जा सकेगा|

फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

http://www.davp.nic.in/rate/rc_fresh_np_1.aspx

यदि आप अपने समाचार पत्र को DAVP के पैनल पर लाना चाहते हैं तो क्लॉज़ 8 का अनुपालन करना अनिवार्य होगा| क्लॉज़ 8 में नए समाचारपत्रों की सूची बद्धता के लिए जरूरी शर्ते बताई गईं हैं|

क्लॉज़ 8 जानने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –

http://www.lipa.co.in/index.php/lipa-news/davp/615-lipa-admin