आर भारत यानी रिपब्लिक टीवी ने टाइम्स नाउ की एंकर नाविका कुमार के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया है| रिपब्लिक टीवी को चलाने वाली कंपनी एआरजी आउटलीयर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट में ये मुकदमा किया है| कोर्ट में दायर याचिका में कंपनी ने कहा है कि नाविका कुमार अर्नब गोस्वामी से जलती हैं क्योंकि उन्होंने टाइम्स नौ से अलग होकर खुद का चैनल खोला और एक साल में ही पोपुलर हो गए|
गौरतलब है कि नाविका कुमार ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी की कथित वॉट्सऐप चैट को लेकर एक शो किया था. जिससे नाराज कम्पनी ने ये मुकदमा किया| अपनी याचिका में कंपनी ने कहा है कि इससे अर्नब गोस्वामी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, याचिका कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार रिपब्लिक मीडिया को सुनियोजित तरीके से बदनाम कर रही है| नविका कुमार इसी योजना का हिस्सा हैं जिन्होंने चैनल पर कीचड़ उछाला हैं. याचिका में कहा गया कि नविका ने पुलिस चार्जशीट दस्तावेजो का दुरुपयोग किया और ये शो किया जबकि अभी कथित टीआरपी घोटाले की जांच चल रही है और ये मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन है|
गौरतलब है कि रिपब्लिक टीवी और अर्नब पर टीआरपी घोटाले को लेकर FIR हुई थी| इस मामले में मुम्बई पुलिस ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और अर्नब की वाट्सएप चैटिंग का जिक्र किया है जो लीक हो गयी है| इस चैटिंग में पार्थो दासगुप्ता और अर्नब कथित रूप से कई संवेदनशील मामलो से लेकर टीआरपी रेटिंग बढ़ाने पर बात कर रहे है| इसी चैट को आधार बनाकर नाविका कुमार ने 18 जनवरी को एक शो किया था|
Read 229 times
Rate this item