न्यूज़पेपर ऑफ द डे; जन सामना: “राजनीति तुझसे डर लगता है!”

लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के दफ्तर में हर रोज़ देश भर से अखबार आते हैं। लीपा अब से हर रोज़ एक क्षेत्रिय अखबार की खबर को “न्यूज़पेपर ऑफ द डे” बनाकर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित करेगी। क्षेत्रिय स्तर पर अच्छा काम करने वाले समाचारपत्रों को उत्साहित करने का यह एक प्रयास है। लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशनकीसाइट विश्व स्तर पर देखी जाती है।इस तरह यह कोशिश क्षेत्रिय समाचारपत्र को ना सिर्फ राष्ट्रीय

स्तर पर सम्मान देगी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें पहचान भी देगी।

“सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के साप्ताहिक अखबार जन सामना की खबर पर नजर ठहर गई।  “ राजनीति तुझसे डर लगता है जब से तू शैतान हो गई, सज्जनता से छुड़ाकर दामन गुंडो की मेहमान हो गई”।

बुलन्दशहर में लोकतंत्र सैनानी स्वर्गीय कवि मदन गोपाल विमल की 82वी जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। टीवी चैनल्स के लाफ्टर के इस फूहड़ दौर में मुशायरे और कवि सम्मेलन के महत्व को क्षेत्रिय समाचार ही बनाये हुये हैं। क्या आपने कभी किसी चैनल पर न्यूज़ देखी है कि कहीं कवि सम्मेलन या मुशायरा हुआ।

जन सामना की इस विशेष खबर को जरुर पढ़ें…

जन सामना आज का न्यूज़ पेपर ऑफ द डे है। जन सामना के सम्पादक श्री श्याम सिंह पंवार जी को “लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन” की ओर से बधाई। इनसे सम्पर्क करने के लिये मेल करें jansaamana@gmail.com

Read 14615 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:35