न्यूज़ ऑफ द वीक के रूप में इस बार हिन्दी साप्ताहिक हड़पसर एक्स्प्रेस के स्थानीय समाचार का चयन हुआ है। स्थानीय खेलों को प्रमुखता से प्रकाशित करने से ना सिफ स्थानीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है बल्कि उस खेल के प्रति भे लोगों में जागरूकता आती है।
हड़पसर एक्स्प्रेस के समाचार “कबड्डी प्रतियोगिता: पुरूषों की ओम साई और महिलाओं की राजमाता जिजाऊ टीम विजेता” के
माध्यम से हड़पसर एक्सप्रेस बना है न्यूज़ ऑफ द वीक। हड़पसर एक्स्प्रेस के संपादक एवं प्रकाशक श्री दिनेश चन्द्रा को स्थानीय समाचार को प्रमुखता देने के लिये बधाई।
पूरी खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
Read 41635 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:33