कवरेज के दौरान पत्रकारों पर हमला गम्भीर अपराध: सुभाष सिंह

आगरा में कवरेज के दौरान पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों पर किये गये लाठी चार्ज की कड़ी निन्दा करते हुए लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह ने कहा है कि लीपा जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने के लिये अपनी मुहिम और तेज करेगी और इस मुहिम से सबका जुड़ना बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि कितनी बड़ी विडम्बना है कि अभी तक देश में पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं है। पत्रकारों पर हमले को सामान्य कानूनी धाराओं के अंतर्गत

दर्ज किया जाता है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द होते हैं। यही वजह है कि कई बार देश हित की गम्भीर सूचना देश के सामने पहुंच ही नहीं पाती और अगर जनहित की सूचनाओं को कोई पत्रकार अपने दम पर जनता के सामने रखता है तो उसे अपने प्राण संकट में डालने पड़ते हैं।

उत्तर प्रदेश में साल 2015 के शुरूआत में ही 45 दिनों में 4 पत्रकारों की हत्या हुई थी, जिसके बाद लीपा ने देश में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट को अपरिहार्य बताते हुए सरकार से अपील की थी कि जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए।

इस एक्ट में सबसे पहला प्रावधान यह किया जाए कि यदि कवरेज के

.

दौरान किसी पत्रकार पर हमला होता है तो उसे कार्य में बाधा डालने तथा गम्भीर अपराध के तहत दर्ज किया जाए। इसके लिये अलग से कड़े कानून बने जिसमें पत्रकार पर हमले के जुर्म में अधिकतम कारावास तथा अधिकतम जुर्माने का प्रावधान हो। कवरेज के दौरान मीडिया कर्मियों पर हमले को साधारण आईपीसी की दफा के तहत दर्ज ना करके विषेश धारा के तहत दर्ज किया जाए। 

लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन मांग करती है कि जल्द जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे ताकि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अर्थात मीडिया अपनी भूमिका निष्पक्ष और अनवरत रूप से निभा सकें।

Read 3803 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:57