‘बब्बर एक्सप्रेस’ के प्रकाशक व सहारनपुर से ‘जनावेश’ के संपादक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक मुलाकात

देहरादून से प्रकाशित अखबार ‘बब्बर एक्सप्रेस’ के प्रकाशक और संपादक श्री जी एस बब्बर व सहारनपुर से ‘जनावेश’ हिन्दी वीकली के संपादक और प्रकाशक श्री राकेश ठाकुर, लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन (लीपा) के दिल्ली दफ्तर आये। लीपा के हमारे दोनों सक्रिय सदस्य कई वर्षों से अपने अखबार का प्रकाशन व संपादन कर रहे है, अपने अपने स्थानों से इनका अखबार लगातार जनसरोकार की खबरों को उठता रहा है। हमारे

दोनों सदस्यों ने डीएवीपी में अपने-अपने अख़बारों को सूचिबद्ध कराने हेतु आवेदन किया है, लीपा पूरी कोशिश करेगी कि उनका अखबार सूचिबद्ध हो ताकि उनके बेहतरीन कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग मिल सके। लीपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह के साथ मुलाकात की एक तस्वीर..