प्रिय लीपा सदस्य व प्रकाशक,
‘लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन’ (लीपा) के अथक प्रयासों के बाद आर.एन.आई. ने एनुअल स्टेटमेंट जमा करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है।
अब किसी भी प्रकाशक को अपने अखबार या पत्रिका का एनुअल स्टेटमेंट जमा करने के लिए दिल्ली आने की आवश्यकता नहीं है, न ही लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता है। आर.एन.आई. की सिस्टर वेबसाईट http://rniefiling.gov.in/ पर जाएँ और घर बैठे अपने अखबार का एनुअल स्टेटमेंट जमा कराएँ।
इसके लिए जरूरी है कि सी.ए. द्वारा सर्टीफाई कॉपी और अपना डिजिटल सिग्नेचर अपने साथ रखें जिसे फार्म भरते वक्त अनिवार्य रूप से अपलोड करना है।
इस वर्ष के लिए जिन प्रकाशकों के अपने डिजिटल सिग्नेचर नहीं है उन्हें ऑन्लाइन फार्म भरने के साथ साथ हार्ड कॉपी आर.एन.आई. में जमा करना अनिवार्य है।
Read 2862 times