FILE RNI ANNUAL STATEMENT – आरएनआई एनुअल स्टेटमेंट भरें…

आरएनआई में जमा करें एनुअल स्टेटमेंट, प्रकाशक का अनिवार्य कर्तव्य प्रत्येक वर्ष समाचारपत्रों/पत्रिकाओं को आरएनआई में अपने प्रकाशन का ब्यौरा देना होता है। यह एक अनिवार्य प्रक्रिया है।

आरएनआई में फाइल की गई एनुअल स्टेटमेंट की कॉपी डीएवीपी आवेदन प्रक्रिया में जमा करनी अनिवार्य होती है। आरएनआई में ऑनलाइन ई-फाइलिंग प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष अप्रैल से लेकर 31 मई तक चलती है। परन्तु ऑनलाइन ई-फाइलिंग की यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए क्यूंकि आखिरी वक्त में लोड की वजह से आरएनाआई की वेबसाईट पर कई तरह की तकनीकी समस्याएं आने लगती है यदि आप ई-फाइलिंग नहीं कर पाते हैं तो बाद में इसे फाइल करने का कोई अन्य प्रावधान नहीं है। लीपा प्रत्येक वर्ष आरएनआई में एआर ई-फाइलिंग में सहायता प्रदान करती है साथ ही सीए सर्टिफिकेशन में भी सहायता प्रदान करती है। लीपा अपने सदस्यों को बहुत कम खर्च में सीए की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। अधिक जानकारी के लिये वीडियो देंखें… https://www.youtube.com/watch?v=sC9VvXYqGv8 लीपा सदस्यों के लिये फी:

1. ऑनलाइन एआर फाईलिंग+  2. सीए सर्टिफिकेशन+ 3.एनेक्सचर12 =  1500 (प्रति एडिशन) दैनिक प्रकाशनों के लिए 500 रुपया अतिरिक्त शुल्क लगेगा. अन्य प्रकाशकों के लिये फी:

1. ऑनलाइन एआर फाईलिंग+  2. सीए सर्टिफिकेशन+ 3.एनेक्सचर12 =  3000 (प्रति एडिशन)

 नोट- अनेक्स्चर 12 एक बेहद महत्वपूर्ण और जटिल दस्तावेज है। डीएवीपी में सूचीबद्धता के लिये इसका सही प्रकार से भरा जाना अनिवार्य है। ऐसे कई सीए हैं जो एनेक्स्चर 12 बनाकर देते हैं लेकिन उन्हे अनेक्स्चर 12 की सही कैल्कुलेशन करना नहीं आता, उन्हें इस बात का अन्दाजा नहीं होता कि साल भर के अखबार जो कि अलग-अलग पीरियोडिसिटी में छपते हैं उनमें कितनी इंक और कितना कागज इस्तेमाल हुआ। क्योंकि लीपा का इस कार्य में विशेष अनुभव रखती है अत: अनेक्सचर 12 भरने में गलती होने की सम्भावना नहीं है।

आमतौर पर सीए द्वारा अनेक्स्चर 12 भरने के लिये 5 से 7 हजार रूपये तक चार्ज किये जाते हैं। अत: लीपा आरएनआई में एनुअल स्टेटमेंट भरने तथा भविष्य में डीवीपी में सहायता करने के लिये ई-फाइलिंग के साथ-साथ अनेक्सचर 12 भी बनाकर प्रदान करेगी वो भी बहुत कम खर्च में। यदि आप ई-फाइलिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो मात्र 1500 रूपये का भुगतान Lead India, A/C- 32567097919, SBI Bank,Madhuban,Delhi IFSC: sbin0010269में कर के में यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लीपा का उद्देश्य हर अखबार को एआर फाइल करने के लिये उत्साहित करना है ताकि वह एक प्रकाशक का अनिवार्य कर्तव्य पूरा कर सकें साथ ही डीवीपी एम्पैनलमेंट हेतु सही दस्तावेज बनवाकर उनकी आर्थिक उन्नति में सह्योग देना है। लीपा सदस्य बनने के लिये यहाँ क्लिक करें.. (सदस्यता नि:शुल्क) 

 Submission of Annual Statement is mandatory in RNI, LIPA is helping Submission of Annual

Statement in Form II is mandatory under the Press and Registration of Books Act, 1867 and Registration of Newspaper Central Rules 1956 for each registered publications (newspapers/periodicals) on or before 31st May of every Year. But you should not wait till 31st may to avoid the server error on rni website due to heavy traffic. Non submission of Annual Statement may not only attract fine under the PRB Act, 1867 but will not be included by DAVP in its panel for granting advertisements also. Fee for LIPA Member:

Online AR Filing+ 2. CA Certification+ 3. Annexture12 = 1500 (Each Edition)

Fee for None LIPA Member:

Online AR Filing+ 2. CA Certification+ 3. Annexture12 = 3000 (Each Edition)                                                                                                                                             Note- Annexure 12 is very complex and important document to apply in DAVP. Mostly CA has no knowledge to file it with accuracy, because he don’t know how much paper or ink is required in publishing a newspaper with different periodicity for whole year. That’s make the wrong calculation, LIPA has an exclusive experience in this field so we are providing annexure 12 with accuracy with E-filing on very low cost. It is very common practice to charge Rs. 5 to 7 thousand for annexure12.  You can avail this facility by paying Rs. 1500 only in Lead India, A/C- 32567097919, SBI Bank,Madhuban,Delhi IFSC: sbin0010269 

Also visit this video link to know more about Annual Statement https://www.youtube.com/watch?v=sC9VvXYqGv8 Click here to be LIPA Member… Membership Free

Call for any Help: 09899744568, 8700007334, 011-22526646