जमशेदपुर॥ लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसियेशन (लीपा) की झारखंड इकाई के प्रयास से चमकता आईना के दिवंगत पत्रकार जयप्रकाश साहू के परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से विगत दिनों 21 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। बैंक के बिहार,उड़ीसा और झारखंड के उप अंचल प्रमुख ए.के.सिंगला ने एक समारोह में स्व.साहू के बड़े भाई हरि प्रसाद साहू को यह राशि प्रदान की। इस मौके पर बैंक की ओर से डीजीएम,झारखंड अनिल कुमार सिंह,महाकांत चौधरी
और के.पांडा मौजूद थे। बैंक ने समाज सेवा के तहत यह राशि लीपा के अनुरोध पर प्रदान किया। उधर होटेलियर्स एसोसियेशन ने भी खुद पहल करते हुए स्व.साहू के परिजनों को 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की। एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह और उपाध्यक्ष योगेश दवे ने लीपा की बैठक में आकर यह राशि दी। इन मौकों पर लीपा के पदाधिकारियों के अलावे शहर के अन्य पत्रकार मौजूद थे।.
उधर लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसियेशन (लीपा) की झारखंड इकाई की बैठक रविवार को होटल दर्शन में हुई। बैठक में छोटे-मझोले पत्र-पत्रिकाओं के नियमित प्रकाशन,आर्थिक मजबूती,संगठन के विस्तार और पत्रकारों के कल्याण पर विचार-विमर्श किया गया। इससे पूर्व लीपा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें छोटे-मंझोले पत्र-पत्रिकाओं और पत्रकारों से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की गई। ज्ञापन में मांग की गई कि झारखंड सरकार सभी पत्र-पत्रिकाओं जैसे साप्ताहिक,पाक्षिक एवं मासिक को सूचीबद्ध करे। सूचनाओं,निविदाओं,संदेश आदि के रुप में विज्ञापनों के रिलीज के संबंध में एक समानुपातिक प्रक्रिया अपनायी जाय। राज्य सरकार क्षेत्रीय समाचार पत्रों के उत्थान और संरक्षण के लिए विज्ञापन नीति में जरुरी प्रावधान करे तथा उद्योग विभाग से जरुरी सहायता स्कीम लागू कराये। छोटे और झारखंड से प्रकाशित होने वाले अखबारों के लिए आसान शर्तों पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जाय।
प्रेस एक्रीडेशन कमेटी का गठन करा कर नियमित रुप से उसकी बैठक करायी जाय और सभी श्रेणी के पत्र-पत्रिकाओं के पत्रकारों और संपादकों को प्रतिनिधित्व दिया जाय। मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए घोषित सुविधायें लागू करायी जाय। अखबारों की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पूरे राज्य प्रशासन को मार्ग दर्शन जारी किया जाय। जिला प्रशासन को हर माह पत्रकार वार्ता के लिए सभीश्रेणी के पत्र-पत्रिकाओं को आमंत्रित करने का निर्देश दिया जाय।
उपरोक्त मौकों पर लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसियेशन (लीपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष देवानंद सिंह,महासचिव ब्रज भूषण सिंह,उपाध्यक्ष उदित अग्रवाल,प्रबुद्ध वाजपेयी,गुरमेज सिंह,उमेश राम,आनंद सिंह,बृज तिवारी,राजेन्द्र राव,कृपाल सिंह,अरविंद सिंह,प्रीतम सिंह भाटिया सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस तरह लीपा ने छोटे-मंझोले पत्र-पत्रिकाओं और पत्रकारों की बेहतरी के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। दिवंगत पत्रकार के परिजनों की सहायता के रुप में इसके सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगा है। Read 38917 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:51