नई दिल्ली॥ अगस्त 2015 में डीएवीपी इम्पैनलमेंट के लिये आवेदित किये गये अखबारों के लिये पीएसी की बैठक की तारीख एक बार फिर बदल दी गई है। अब यह बैठक 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक होने की सम्भावना है। इसके पूर्व डीएवीपी के पुष्ट सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 27 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक होनी थी।
इस बीच फरवरी 2016 के लिये आवेदन 1 फरवरी से ऑनलाइन शुरू कर दिये गये हैं।
Last updated on 20/1-2016
DAVP: अगस्त 2015 की PAC मीटिंग 27 फरवरी तक टली
डीएवीपी में अगस्त 2015 में आवेदन करने वाले समाचारपत्रों को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ेगा। अगस्त 2015 में डीएवीपी सूचिबद्धत्ता के लिये आवेदित अखबारों के लिये 27 जनवरी से 29 जनवरी 2016 तक पीएसी की मीटिंग होनी थी, लेकिन इस मीटिंग को अब 27 फरवरी 2016 तक टाल दिया गया है। सूत्रों के अनुसार मीटिंग रद्द होने का कारण डीजी डीएवीपी का इस दौरान अनुपस्थित होना है।
गौरतलब है कि 1 फरवरी 2016 से डीएवीपी में एक बार फिर से फ्रेश इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन शुरु हो जाएंगे, ऐसे में यह तो स्पष्ट हो ही गया है कि पीएसी की मीटिंग अब फरवरी अंत में होगी अत: सभी अखबारों को पुन: आवेदन करना या पुराने आवेदन का इंतजार करना उनके विवेक पर निर्भर करेगा।