डीएवीपी इम्पैनलमेंट: आवेदन देने से पूर्व ध्यान देने योग्य बातें

Monday, 25 April 2011 09:00

डीएवीपी ने अगस्त 2010 में आवेदित समाचार पत्रों को पैनलबद्ध करने के लिए पीएसी का गठन कर लिया है। इस पैनल सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठक मई के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पीएसी फरवरी 2011 में आवेदित समाचारपत्रों को पैनलबद्ध करने के लिए विचार नहीं करेगी। पैनल सलाहकार समिति (पीएसी) में शामिल सदस्यों की सूची इस प्रकार है:

1. श्री फ्रेंक नोरोन्हा 

महानिदेशक, 

विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) 

2. अपर महानिदेशक/उप महानिदेशक 

(सूचना एवं संचार) 

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) 

3. प्रेस पंजीयक/उप प्रेस पंजीयक 

भारत के समाचारपत्रों के पंजीयक का कार्यालय(आरएनआई) 

4. निदेशक/ उप सचिव/ अवर सचिव 

सूचान एवं प्रसारण मंत्रालय 

5. श्री निर्मल पाठक 

दैनिक हिन्दुस्तान 

प्रतिनिधि: बड़े समाचार पत्र 

6. श्री विमल ए.मराठी 

प्रकाशक 

प्रतिनिधि: मध्यम समाचार पत्र 

7. श्री अनवर अली खान 

प्रकाशक 

प्रतिनिधि: लघु समाचार पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *