1 फरवरी से अखबारों के लिए विज्ञापन प्रक्रिया शुरू, DAVP पर भरें फॉर्म

LIPA, MIB, DAVP Empanelment , Lead India Publishers Association, LIPA, DAVP

एक लम्बे अरसे बाद डीएवीपी में प्रिन्ट मीडिया के लिए विज्ञापनों की सूचीबद्धता की प्रक्रिया सही समय पर शुरू हो रही है| जो समाचारपत्र सरकारी विज्ञापन के लिए सूचीबद्ध होना चाहते हैं वो 1 फरवरी 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भर कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं|

नए अखबारों की सूचीबद्धता की प्रक्रिया (फ्रेश इम्पैनल्मेंट) नई विज्ञापन नीति 01-08-2020 के तहत पूरी की जाएगी| गौरतलब है कि अगस्त 2020 में पुरानी विज्ञापन नीति जून 2016 में कुछ संशोधन किये गए थे| इसके बाद यह विज्ञापन नीति लागू हो चुकी है| हालाँकि नए आवेदन के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेंगी|

आवेदन के लिए सबसे पहले DAVP की ऑफिशियल वेबसाइट www.davp.nic.in पर जाना होगा उसके बाद न्यूजपेपर सेक्शन में Fresh Empanelment पर क्लिक करना होगा| यहाँ आप अपने ईमेल आईडी के थ्रू रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| ईमेल पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा| जिसके माध्यम फॉर्म भरा जा सकेगा|

फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

http://www.davp.nic.in/rate/rc_fresh_np_1.aspx

यदि आप अपने समाचार पत्र को DAVP के पैनल पर लाना चाहते हैं तो क्लॉज़ 8 का अनुपालन करना अनिवार्य होगा| क्लॉज़ 8 में नए समाचारपत्रों की सूची बद्धता के लिए जरूरी शर्ते बताई गईं हैं|

क्लॉज़ 8 जानने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –