अंतत: लीपा के दबाव का असर हुआ, फरवरी 2015 मे आवेदित अख़बारों के लिये पीएसी का गठन कर लिया गया है। काफी जद्दोजहद के बाद डीएवीपी को मंत्रालय से हरी झंडी मिली तब जाकर पीएसी का गठन हो सका।
लीपा अनेक फोरम पर मांग कर चुकी है
कि फरवरी में आवेदित अख़बारों के साथ रियायत बरती जाये और ऐसे अखबार जो एम्पैन्लमेंट के बेसिक योग्यता को पूरा कर रहें हो उन्हें एम्पैनल करके आवश्यक कागजात या अखबार की मांग की जाये।
पीएसी की मीटिंग 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगी। इस बार पीएसी की कमिटी में रीजनल मीडिया की ओर से लीपा के सदस्य श्री युवराज सिंह को शामिल किया गया है।