DAVP ने इम्पैनलमेंट की तारीख बढ़ाई, अगस्त 2016 वाले भी करें फिर से आवेदन

डीएवीपी ने फरवरी 2017 में डीएवीपी एम्पैनलमेंट के लिये आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाते हुए इसे 10 मार्च 2017 कर दिया है। सभी आवेदनकर्ता इससे संबन्धित हार्ड कॉपी 31 मार्च  2017 तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा या बाई हैंड जमा करा सकते हैं।

डीएवीपी ने एडवाइजरी में कहा है कि अगस्त 2016 में आवेदन किये गए अखबारों पर विचार करने के लिये होने वाली पीएसी की बैठक टाल दी गई है अत: सभी पब्लिशर्स को सलाह दी जाती है कि वो  अगस्त 2016 के रिजल्ट का इंतजार किय्र बिना पुन: आवेदन कर दें। तथा सभी जरूरी कागजात 31 मार्च 2017 के पहले डीएवीपी में जमा करवा दें।

DAVP Extended Date for empanelment, applicant for August 2016 advised to file again

All publishers may refer to earlier Advisory dated 31/01/2017 regarding online application to empanel their newspapers/journals in DAVP. The following amendments are as under:-

  1. The last date of online application is 10/03/2017.
  2. The last date of submission of physical file in DAVP by hand or by Post is 31/03/2017.

In this regard, it may be noted that, Panel Advisory Committee (PAC) meeting to consider online applications received in August, 2016, has not been held so far. Publishers, who had applied in August, 2016, and who are desirous of applying again are advised to apply online   before the present deadline is over without waiting for  PAC meeting/results.