DAVP EXTENDED DATE OF EMPANELMENT TILL 25 MARCH

DAVP ने फ्रेश इम्पैनलमेंट की तारीख 25 मार्च तक बढ़ाई

डीएवीपी ने फ्रेश इम्पैनलमेंट की तारीख एक बार और बढ़ाई है। जो प्रकाशक अपने अखबार को डीएवीपी में सूचिबद्ध करवाना चाहते हैं उनके लिये एक और अवसर दिया गया है। फरवरी 2017 के लिये डीएवीपी में फ्रेश एप्लिकेशन की तारीख 25 मार्च 2017 तक बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि डीएवीपी में पीएसी कमिटी भंग हो जाने के कारण अगस्त 2017 की पीएसी की बैठक नहीं हो सकी थी और फरवरी 2017 में फ्रेश आवेदन शुरू हो गये थे। डीएवीपी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि सभी प्रकाशक जिन्होंने अगस्त 2017 में आवेदन किया था वो भी फरवरी 2017 में नये फार्म भर दें। इसी को ध्यान में रखते हुए पहले यह तारीख 10 मार्च की गई थी और अब यह 25 मार्च कर दी गई है। डीएवीपी ने नई एडवाइजरी में जो कि 26 मार्च को जारी हुई है उसमे एक बार फिर पब्लिशर्स को फरवरी 2017 में फ्रेश आवेदन करने की सलाह दी गई है। साथ ही हार्ड कॉपी जमा करने की तारीख 5 अप्रैल 2017 कर दी गई है। पीएसी की बैठक की तारीख के एलान की अगले हफ्ते तक सम्भावना है।

DAVP extended date of empanelment till 25 march 

DAVP has extended the last date of online application for DAVP empanelment till 25 march 2017. All publishers who have also applied in august 2016 advised to file again.

According to new advisory last date of submission for hard copy is 5 April  2017.