नई दिल्ली॥ लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन (लीपा) ने उन पदाधिकारियो को नोटिस जारी किये हैं जिन्होने शिर्डी में हुई वार्षिक बैठक में भाग नही लिया और ना ही उसका कोई कारण बताया।
लीपा ने यह नोटिस 1 मार्च को हुई गवर्निग बॉडी की बैठक के बात जारी किया है। लीपा के बाईलॉज़ और गरवर्निग बॉडी के सर्कुलर के मुताबिक सभी पदाधिकारियो और स्टेट प्रेसीडेंट के लिये प्रत्येक वार्षिक बैठक में सम्मिलित होना अनिवार्य है यदि किसी अपरिहार्य कारण से कोई पदाधिकारी बैठक में उपस्थित ना हो सके तो उसे कारण बताना अनिवार्य है।
शिर्डी में आयोजित बैठक में उपस्थित ना होने वाले पदाधिकारियो में श्री सशी बीएसएस, स्टेट प्रेज़ीडेंट आन्ध्र प्रदेश श्री एम के रहुमान, स्टेट प्रेज़ीडेंट तमिलनाडू, श्री मधुसूदन सरकार, स्टेट प्रेज़ीडेंट अंडमान एंड निकोबार, श्री गोपाल अजरावत, स्टेट प्रेज़ीडेंट जम्मू, श्री अजब सिंह यादव, स्टेट प्रेज़ीडेंट उत्तर प्रदेश, श्री मुकेश कुमार भोगल, स्टेट प्रेज़ीडेंट हरयाणा, श्री टीआर मिश्रा, स्टेट प्रेज़ीडेंट छत्तीसगढ़, श्री पारसमणी दांगल, स्टेट प्रेज़ीडेंट, सिक्किम तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से श्री रउफ अहमद सिद्दीकी को नोटिस जारी कर कारण बताने के लिये कहा गया है। कारण बताने के लिये सभी को 15 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद पदाधिकारियो के द्वारा दिये गये उत्तर के अनुसार पुन: गवर्निंग बॉडी की बैठक में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- President, Haryana
- Shri T.R. Mishra, LIPA State President, Chhattisgarh
- Shri Parasmani Dangal, LIPA State President, Sikkim
Read 787 times Last modified on Saturday, 10 March 2018 20:37