Attention: RNI office is being shifted to Soochna Bhawan, AR filing will be start in mid of April

New Delhi: RNI has published on its official website that the Office of RNI is in the process of shifting. Now RNI will be shift to 9th Floor, Soochna Bhawan. RNI stated that the Officers/staff of RNI will not be able to meet and redress public queries w.e.f 19th March, 2018 in light of the above.

Mean while RNI also state about the Annual statement filing process that the submission of Annual Statements will begin around mid April, 2018. Exact dates would be notified soon.

RNI ऑफिस सूचना भवन में होगा शिफ्ट, अनुअल स्टेटमेंट प्रक्रिया अप्रैल मिड से होगी शुरू

प्रकाशको के लिये महत्वपूर्ण सूचना है कि RNI का कार्यालय आरके पुरम से सूचना भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। शिफ्टिंग का काम 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। RNI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि शिफ्टिंग के दौरान वो प्रकाशको की समस्याओ पर विचार नहीं कर पाएंगे।

अत: लीपा अपने सभी सदस्यो एवं प्रकाशको को सूचित करती है कि वो इस बीच आरएनआई के कार्यालय ना जाए।

साथ ही आरएनआई ने यह भी सूचित किया है कि इस वर्ष 2017-18 के लिये एनुअल स्टेटमेंट फाइलिंग प्रक्रिया अप्रैल के बीच में शुरू की जाएगी।

आरएनआई में प्रत्येक प्रकाशक को अपने अखबार का एनुअल स्टेटमेंट जमा करना एक अनिवार्य प्रक्रिया है। अत: लीपा अपने सभी सदस्यो एवं प्रकाशको को सुझाव देती है कि एनुअल स्टेटमेंट फाइलिंग की पहले से ही तैयारी कर लें। यदि आपको एनुअल स्टेटमेंट फाइल करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप लीपा की टेक्नीकल टीम से भी सहायता ले सकते हैं।