लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन देश के कई प्रमुख राज्यों में अपनी स्टेट बॉडी के माध्यम से क्षेत्रिय समाचारपत्रों के उत्थान और सम्मान के लिये तत्परता से कार्य कर रही है। गुजरात के स्टेट प्रेसीडेंट श्री पीनल कुमार पटेल ने साप्ताहिक समाचारपत्रों के सम्मान और सुरक्षा के लिये मुहिम छेड़ी हुई है। उनके प्रयासों से बीते दिनों गुजरात की स्टेट एक्रेडिशन कमिटी में साप्ताहिक समाचारपत्र की ओर से एक प्रतिनिधि को शामिल किया गया। इसके पूर्व इस कमिटी में साप्ताहिक समाचारपत्रों की कोई भागीदारी नहीं थी।
गुजरात के स्टेट प्रेसीडेंट श्री पीनल कुमार पटेल ने एक बार फिर गुजरात के क्षेत्रिय समाचारपत्र प्रकाशकों के सम्मान और अधिकारों के लिये गुजरात की मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में कई मांग की गई हैं जिनके लागू होने से गुजरात में क्षेत्रिय समाचारपत्रों की स्थिति में निश्चित ही उत्थान होगा। ये मांग निम्न बिन्दुओं पर की गई हैं।
१.गुजरात राज्य सरकार श्री के माहिती और प्रसारण विभाग को राज्य से प्रकाशित समाचार पत्र की जानकारी वेबसाइट पर हर जिला के समाचार पत्र उपलब्ध करनी चाहिए।
२. गुजरात राज्य सरकार श्री के माहिती और प्रसारण विभाग को राज्य के सरकारी एड के लिए पंसंदगी समाचार पत्र को कोड देकर वेबसाइट पर हर जिला के समाचार पत्र उपलब्ध करनी चाहिए।
३. गुजरात राज्य सरकार ने प्रेस एक्रेडीटेसन कार्ड होल्डर के नाम वेबसाइट पर उपलब्ध करनी चाहिए।
४. गुजरात राज्य सरकार श्री के माहिती और प्रसारण विभाग में प्रेस एक्रेडीटेसन कार्ड और ऐड की अप्लिकेशन ऑनलाइन होनी चाहिए।
५.जिला माहिती विभाग द्वारा आर.एन.आई . की वेबसाइट से रजिस्टर समाचार पात्र के नाम की जानकारी पाकर जो समाचार पत्र अनियमित है एसे समाचार पत्र की रजिस्टर मान्यता रद की सिफारिश राज्य माहिती और प्रसारण विभाग या आर.एन.आई को करनी चाहिए।
६.जिला में से प्रकाशित हर समाचार पत्र को सम्मान देना चाहिए और नियमित प्रकाशित समाचार पत्र जो गुजरात राज्य सरकार श्री के माहिती और प्रसारण विभाग और जिला माहिती विभाग के समाचार को प्रकाशित करने वाले को हर जिले में प्रोत्साहित करना चाहिए।
७.जिला माहिती विभाग द्वारा जिला के जिला बहार से प्रकाशित समाचार पत्र की मुख्य या ब्यूरो कार्यालय को ही माहिती देनी चाहिए।
८.राज्य सरकार या जिला के प्रसाशन द्वारा प्रकाशित ऐड जिला के साप्ताहिक, forthnithy,montly समाचार पत्र को मिलनी चाहिए।
To contact Mr. Peenal Patel mail @ indiahighlight@gmail.com
Read 2054 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:55