पांच बार बंगाल से सांसद रहे स्व.पीयुष तिर्की के सुपुत्र श्री मुक्ती तिर्की ‘लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन’ के दिल्ली दफ्तर आये। बेहतरीन वक्ता, बहुत गहरी सोच और आदीवासी समाज के लिए कुछ कर गुजरने का दृढ संकल्प साफ झलक रहा था। उनके पिता स्व. पीयुष तिर्की जी ने अपने जीवनकाल में दिल्ली से ‘दलित आदीवासी दुनिया’ का प्रकाशन आरम्भ किया था ताकि दलितों आदिवासियों की आवाज को दिल्ली में
सत्ता के गलियारों तक पहुचाया जा सके। अब इस कार्य को उनके पुत्र श्री मुक्ती तिर्की भली भांति कर रहे है। श्री मुक्ती तिर्की जी लीपा के एक बेहद कर्मठ स्टाफ ‘कविता’ से बेहद प्रभावित हैं और लीपा के वेब मिशन से जुड कर अपने अखबार के लिए वेबसाईट बनवाना चाहते हैं। लीपा अत्यंत हर्ष महसूस करती है कि ऐसे क्रांतिकारी अखबार के लिए लीपा वेबसाईट बनवा कर सहायता कर सकेगी। श्री मुक्ती तिर्की जी से कई विषयों पर लीपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह के साथ गहरी चर्चा हुई…
Read 1765 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 20:06