आरएनआई में सर्वर इश्यू के कारण प्रकाशक परेशान, नही कर पा रहे ई-फालिग

सर्वर मे तकनीकी कारणो से आरएनआई की ऑफिशियल वेबसाइट 22 तारीख से लेकर 24 मई तक बंद चल रही है। आरएन आई में हुई बात के मुताबिक अभी सर्वर पर और काम होना बाकी है। आशा थी कि दोपहर तक सर्वर इश्यू सोल्व कर लिया जाएगा। लेकिन तब तक अखबार मालिको में यह चिंता का विषय बना हुआ है क्योकि आरएनआई की ओर से उन्हे कोई सूचना प्राप्त नही हो रही और ना ही प्रकाशक उनसे फोन पर संपर्क कर पा रहे हैं।  

आरएनआई का कहना है कि समस्या का समाधान 25-5-2018 तक कर लिया जाएगा। अंतिम तारीख बढ़ाने को लेकर अभी कोई निर्णय नही हुआ है। अत: लीपा अपने सदस्य एवं अन्य प्रकाशको को सलाह देती है कि वो 24-5-2018 ईफालिंग या आईपिन रजिस्ट्रेशन का कार्य ना करें।