भारत में प्रकाशित होने आले सभी समाचारपत्रों का दायित्व है कि वो प्रत्येक वर्ष आरएनआई में एनुअल स्टेटमेंट जमा करें। एनुअल स्टेटमेंट या एनुअल रिटर्न प्रत्येक वर्ष में 31 मई तक आरएनआई में जमा कराया जाता है। इसे जमा कराना आवश्यक है। यदि किसी कारणवश कोई प्रकाशक अपने अखबार का एनुअल रिटर्न जमा नहीं कर पाये हो तो 500 के लेट पेयमेंट के साथ जमा करा सकते हैं।.
लेट फी के साथ AR जमा कराने के लिये DDO, RNI, Ministry of Information and Broadcasting, West Block VIII, Wing-2, R.K. Puram, New Delhi – 110066 में डीडी जमा करा सकते हैं या डाक द्वारा भेज सकते हैं।
Read 16852 times