नई दिल्ली॥ RNI के वरिष्ठ अधिकारी ने लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन को जानकारी देते हुए कहा है कि ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि नहीं बढाई जा रही है। ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 मई 2014 ही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकाशक अंतिम तिथि यानि 31 मई तक अपने एनुअल स्टेटमेंट की ई-फालिंग नही कर पाएं तो उन्हें 500 रू. के जुर्माने के साथ अपना एआर सबमिट कराना होगा।
इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि ऑनलाइन सबमिशन के दौरान आ रही समस्या के समाधान के लिये प्रकाशक अपना RNI सर्टिफिकेट efiling.rni@rni.nic.in मेल करें। यदि 24 घंटे में सीआर में करेक्शन नहीं होता है तो वह अपनी समस्या एक पत्र के साथ 011-26189801 पर फैक्स करें तथा उसके साथ अपना RNI सर्टिफिकेट भी फैक्स करें।
Read 40776 times