RNI: ई फाइलिंग की लास्ट डेट 31 मई, CR में सुधार के लिये फैक्स करें

नई दिल्ली॥ RNI के वरिष्ठ अधिकारी ने लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन को जानकारी देते हुए कहा है कि ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि नहीं बढाई जा रही है। ई-फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 मई 2014 ही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकाशक अंतिम तिथि यानि 31 मई तक अपने एनुअल स्टेटमेंट की ई-फालिंग नही कर पाएं तो उन्हें 500 रू. के जुर्माने के साथ अपना एआर सबमिट कराना होगा।

इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि ऑनलाइन सबमिशन के दौरान आ रही समस्या के समाधान के लिये प्रकाशक अपना RNI सर्टिफिकेट efiling.rni@rni.nic.in मेल करें। यदि 24 घंटे में सीआर में करेक्शन नहीं होता है तो वह अपनी समस्या एक पत्र के साथ 011-26189801 पर फैक्स करें तथा उसके साथ अपना RNI सर्टिफिकेट भी फैक्स करें।

Read 40776 times