डीएवीपी ने कुछ बड़े अखबारों और छोटे अखबारो को विज्ञापन के लिये सस्पेंड कर दिए है। पैनल पर मौजूद इन अखबारों को दो महीने के लिये विज्ञापन नहीं मिलेगा और जो अखबार पैनल पर नहीं हैं वो इस दौरान डीएवीपी के लिये आवेदन नहीं कर सकेंगे। हालांकि अगस्त माह में डीएवीपी द्वारा नये आवेदन करवाये ही नहीं जा रहे हैं।
डीएवीपी ने 51 अखबारों की सूची जारी की है जिन्हें पीसीआई द्वारा नियमो का उल्लंघन करने के कारण सस्पेंड और बैन किया गया है। इनमें दैनिक जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और दिनाकरण जैसे अखबार भी शामिल हैं। लिस्ट में शामिल कई अखबारों पर पेड न्यूज़ छापने का भी आरोप है।
लिस्ट देखने के लिये लिंक पर विजिट करें
http://davp.nic.in/writereaddata/announce/Adv8021392017.pdf