जनमत टाइम्स को इस बार “लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन” के पैनल ने न्यूज ऑफ द वीक चुना है। प्रतापगढ़ के जावरा से प्रकाशित जनमत टाइम्स को यह सम्मान “जायरीनों ने की जियारत मांगी मन्नत” को विशेष स्थान देने के लिये मिला है। अखबार ने इस खबर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के उपयोग में लाई गई चीजों की जियारत के लिये लगी प्रदर्शनी को प्रमुखता दी। यह खबर ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिये हज के समान है
बल्कि सांप्रदायिक सद्भावना को भी बढ़ावा देती है क्योंकि खबर में बताया गया है कि हजरत मोहम्मद साहब से जुड़ी इन निशानियों का जिक्र रामायण में भी मिलता है।
हालांकि उनके अखबार में कई और भी खबरें थी जो न्यूज़ ऑफ दे वीक की हकदार थी जैसे संपादक नें अपने सांस्कृतिक कवि सम्मेलन की खबर को “लीड खबर” बनाया साथ ही कराटे प्रतियोगिता को “एंकर खबर” बनाया। इसके अलावा जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप एक्टिव की शपथ विधि की खबर को सैकेंड लीड बनाया। लीड इंडिया पब्लिशर्स के न्यूज़ ऑफ द डे के पैनल को विकास से जुड़ी खबर “कम समय में ही जीता भविष्य ने भरोसा” भी खास खबर लगी।
इन सभी खबरों को महत्व दे कर जनमत टाइम्स ने अपने क्षेत्र के सामजसेवी, स्थानीय कवि और खिलाड़ियों को सम्मान दिया और क्षेत्रिय समाचारपत्र की उपयोगिता को सिद्ध किया। इसके लिये जनमत टाइम्स के प्रकाशक एवं प्रधान संपादक प्रकाश छाजेड़ और संपादक विशाल छाजेड़ बधाई के पात्र हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Read 40945 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:34