न्यूजपेपर ऑफ द डे: ‘नव सुयश सन्देश’ किया मुझे कलम उठाने पर मजबूर

ऑफिस पहुंचते ही टेबल पर रखे सभी मेम्बर्स के अखबार जब मैंने देखने शुरू किये तो उसमें कई पाक्षिक अखबार भी शामिल थे। उनके फ्रंट पर लगी खबर “आप ही आप विपक्षी साफ”, “बीजेपी की हार की कारण” पढ कर खबर में कुछ आनन्द नहीं आया। क्योंकि इन खबरों को डेली न्यूज पेपर और समाचार चैनल बुरी तरह चला चुके थे, फिर मेरी नजर “नव सुयश सन्देश” पर गई। यह अखबार इंदौर, ग्वालियर जबलपुर और सागर से श्री विजय कुमार गुप्ता प्रकाशित करते हैं।

फ्रंट पेज की खबर ने एक पाठक के तौर पर बेशक मुझे बोर किया लेकिन अन्दर की खबरों के लिये मैं नि:सन्देह प्रकाश श्री विजय कुमार गुप्ता जी को बधाई दूंगी जिनकी खबरों ने मुझे कम से कम 10 मिनट बान्ध कर रखा। मैं क्षमा चाहूंगी कि कुछ अधिक व्यस्तता के कारण हम “न्यूज ऑफ द डे” और “न्यूज पेपर ऑफ द डे” पर काम नहीं कर सके थे। लेकिन एक सत्य यह भी है कि वास्तव में कुछ नया आ भी नहीं रहा था जो कि इस कॉलम के मानदंडो पर खरा उतरे।

“नव सुयश सन्देश” के प्रकाशक श्री विजय कुमार गुप्ता जी और उनकी पूरी टीम को बेहतरीन समाचार सामग्री के लिये “न्यूजपेपर ऑफ द डे” बनने पर बधाई।

क्षेत्रिय समाचारपत्रों की खबरों का अनोखापन ही उनकी विषेशता है जो उन्हें खास बनाता है। जो समाचार वो पाठको तक अथक मेहनत से पहुंचाते हैं वो कॉर्पोरेट प्रायोजित अखबारों में देखने को नही मिल सकते। पर पाठक इस फर्क को उतनी शिद्दत नहीं महसूस कर पाते। वो बड़े अखबारों की ग्लोस पेज पर छपी खबरों से चकाचौंध हैं। क्षेत्रिय समाचारपत्रों की खबरों के इसी अनोखेपन और विशेषता को “लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन” हर सार्वजनिक मंच पर पाठको के बीच साझा करती रही है, ताकि पाठक सच्ची और उनके हित की खबरों को छापने वाले क्षेत्रिय समाचारपत्रों का सही सम्मान कर सके, उन्हें खरीदने के लिये उत्साहित हो सकें। लीपा इस कार्य के लिये जल्द ही एक विषेश विंग् बनाने का कार्य करेगी जो पाठकों को क्षेत्रिय समाचारपत्रों को खरीदकर पढ़ने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये अभियान चलायेगी। इससे क्षेत्रिय समाचारपत्रों को नि:सन्देह आर्थिक उर्जा प्राप्त होगी।

Read 20315 times Last modified on Saturday, 28 January 2017 16:16