न्यूज़ ऑफ द डे “वूमेन ऑब्ज़र्वर” ने किया इंतजार खत्म

बहुत दिनों से इंतजार कर रही थी कि “न्यूज़ ऑफ द डे” के लिये कुछ ऐसा मिले जिसे वाकई “न्यूज़ ऑफ द डे” में लगाकर खुशी हो। और आखिरकार ये इंतजार खत्म किया “वूमेन ऑब्ज़र्वर” ने। “न्यूज़ ऑफ द डे”, “न्यूज़ ऑफ द वीक”, “न्यूज़ ऑफ द मंथ” और “न्यूज़ पेपर ऑफ द मंथ” शुरु करने के पीछे क्षेत्रिय मीडिया को सम्मानित करने के साथ एक उद्देश्य ये भी था कि बड़े मीडिया के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपना मुकाम स्थापित करने वाले अखबारों

को प्रोत्साहित किया जा सके। महिलाओं पर केन्द्रित “वूमेन ऑब्ज़र्वर” जयपुर से पिछले 22 वर्षों से प्रकाशित हो रहा है। निसन्देह यह काबिले तारीफ है कि “वूमेन ऑब्ज़र्वर” के प्रकाशक ने एक खास विषय में अपने अखबार के लिये खास जगह बनाई। कंटेट के बदौलत यह समाचारपत्र खुद को विशिष्ट बनाता है। लीपा “वूमेन ऑब्ज़र्वर” की प्रकाशक एवं सम्पादक श्रीमति सुषमा बहल और उनकी टीम को बधाई देती है।

.

“वूमेन ऑब्ज़र्वर” ने एक ताकीद पेश की है कि यदि क्षेत्रिय समाचारपत्र अपनी उपयोगिता को बनाये रखना चाहें तो जनरल खबरों के साथ किसी क्षेत्र विषेश में भी अखबार प्रकाशिक करके खुद को अलग बना सकते हैं। “वूमेन ऑब्ज़र्वर” को बधाई देने के लिये  womenobserver@gmail.com  पर मेल कर सकते हैं।

खबर पढ़ने के लिये क्लिक्क करें

Read 42918 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:33