कर्नाटक: वीकली मंथली अखबारों के समान अधिकार के लिये कर्नाटक टीम ने आवाज उठाई 

कर्नाटक राज्य में लीड इंडिया पब्लिशर्स एसोसिएशन (लीपा) ने जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट और वीकली मंथली समाचार पत्रों के साथ होने वाले असमान व्यवहार के मुद्दे पर आवाज उठाई। प्रेस डे के अवसर पर लीपा स्टेट टीम ने हेल्थ एंड अवेयरनेस कैंप का भी आयोजन किया।इस अवसर पर के. बी. शिवकुमार, डिप्टी कमिश्नर बीजापुर, सुलेमान नदाफ, असिस्टेंट डायरेक्टर,सूचना प्रसारण मंत्रालय कर्नाटक, मौहम्मद रफीक तपाल चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित थे।

Description: http://localhost/lipa/images/mehboob.jpgइस अवसर पर कर्नाटक स्टेट प्रेसीडेंट महबूब मालाबोदी ने मांग की कि राज्य में जिस तरह दैनिक समाचारपत्रों को ट्रांसपोर्ट व अन्य सुविधा दी जाती हैं उसी तरह वीकली तथा मंथली अखबारों को भी सुविधाएं दी जानी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को जल्द जल्द से जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट पर भी काम करना चाहिये।

चीफ गेस्ट असिस्टेंट डायरेक्टर,सूचना प्रसारण मंत्रालय, कर्नाटक, मौहम्मद रफीक तपाल ने प्रकाशकों की सहायता का आश्वासन दिया।स्टेट प्रेसीडेंट मालाबोदी ने कई जिलो से आये हुए पत्रकार और अखबार मालिको को लीपा के कार्य एवं उद्देश्यों से अवगत कराया। कई प्रकाशको नें कहा कि वो अन्य संगठनो से जुड़े हैं लेकिन इस तरह की जानकारी और सुविधा उन्हें कहीं नहीं मिली। उन्होंने लीपा की टीम को अपने जिलों में आमंत्रित किया।

Description: http://localhost/lipa/images/IMG-20170808-WA0103.jpgइस अवसर पर लीपा द्वारा आयोजित हैल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार और प्रकाशको का फ्री चेकअप किया गया। इस कैंप में उनके बीपी, शुगर आदि का निशुल्क चेकअप किया गया। आधे से अधिक प्रकाशको में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत पाई गई।हैल्थ के साथ ही प्रकाशकों ने लीपा स्टेट प्रेसीडेंट मालाबोदी से कहा कि वो पत्रकारों और अखबार मालिकों के आर्थिक सुरक्षा के लिये भी कुछ कार्य करें। लीपा स्टेट प्रेसीडेंट मालाबोदी ने इस संबंध में इंश्योरेंस आदि के लिये लीपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात करने की बात कही।

Read 497 times