डीएवीपी: पीएसी हुई गठित, 21 से 23 जनवरी तक होगी बैठक

नई दिल्ली॥ डीएवीपी में समाचारपत्र सूचीबद्ध करने के लिये पीएसी के सदस्यो का चुनाव  कर लिया गया है । पीएसी बैठक 21, 22 और 23 जनवरी को होगी। डीएवीपी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एम्पैनलमेंट की सूची जनवरी के अंत तक जारी कर दी जायेगी। 

.

सूत्रों के मुताबिक डीएवीपी ने आईबी मिनिस्ट्री से भेजे गये तीन अन्य प्रतिनिधियो को पीएसी में उनके सेलेक्शन की सूचना भेज दी है। पीएसी द्वारा डीएवीपी इम्पैनलमेंट के लिये चयन किया जाता है। इसकी अध्यक्षता डीजी डीएवीपी द्वारा की जाती है। पीएसी में पीआईबी से एडिशनल जनरल अथवा डिप्टी डायरेक्टर जनरल (मीडिया & कम्युनिकेशन), आईबी मिनिस्ट्री से प्रेस रजिस्ट्रार/डिप्टी प्रेस रजिस्ट्रार और डायरेक्टर/डिप्टी डायरेक्टर/अंडर सेक्रेट्री/अंडर सेक्रेट्री आईबी मिनिस्ट्री (प्रिंट मीडिया) से सदस्य शामिल होते हैं। ये सदस्य स्थाई होते हैं। 

इसके अलावा पीएसी में तीन प्रतिनिधि बाहर से चुने जाते हैं। इस बार बड़ॆ समाचारपत्र की ओर से हिन्दुस्तान, मध्यम समाचारपत्र की ओर से लखनऊ का अखबार ज़दीद मरकज़ और लघु की ओर से पंजाबी अखबार प्रतिनिधित्व करेगा। नाम अभी स्पष्ट नहीं किये गये हैं। इसके बाद डीएवीपी प्रक्रिया के तहत इम्पैनल्ड अखबारों और रेजेक्ट अखबारों की सूची जारी करेगा।