पत्रकार कल्याण स्कीम के लिये संशोधित दिशा निर्देश

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकार कल्याण स्कीम के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत पत्रकारों की आर्थिक सहायता हेतु इस स्कीम का संचलन किया जात है। हाल ही में उसमें संशोधन किये गये हैं जो फरवरी 2013 से लागू होंगे।

पूरी जानकारी के लिये लिंक Journalist-Welfare-Scheme पर क्लिक करें।

. Read 17340 times Last modified on Tuesday, 24 January 2017 19:53